पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश की बीड़ बिलिंग घाटी को पैराग्लाइडिंग विश्वकप की मेजबानी मिली है। यहां दूसरी बार यह प्रतियोगिता होने जा रही है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए फ्रांस स्थित सर्वोच्च संस्था पीडब्लूसीए (पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन) के समक्ष औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और अगले सप्ताह वर्ल्ड कप की तिथि की घोषणा हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अक्तूबर या नवंबर में विश्व कप हो सकता है।
घाटी में इस साहसिक खेल के 40 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार घाटी में विश्वकप होने जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में वर्ल्ड कप यहां हुआ था। विश्वकप को लेकर मुंबई की एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि पिछले कुछ दिनों से बीड़ में प्रतियोगिता के दौरान होने वाले कार्निवाल और अन्य साहसिक गतिविधियों के लिए लीज पर ली जाने वाली जमीन की औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं। प्रदेश पर्यटन विभाग और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस विश्वकप से बीड़ बिलिंग एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि विश्वकप की तैयारियां चल रही हैं। अक्तूबर और नवंबर में घाटी में विश्वकप होगा।