अक्तूबर में धर्मशाला में फिर टी-20 का धूमधड़ाका, बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

author
0 minutes, 1 second Read

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को अपने पसंदीदा सितारों को खेलते देखने का मौका मिलेगा। इसी साल अक्तूबर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम अब अपने 15वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा।   भारत और बांग्लादेश की तीन टी-20 मैचों की सीरीज का यह पहला मैच 6 अक्तूबर को शाम सात बजे खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। धर्मशाला में अब तक 25 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 14 टी-20 मैच शामिल हैं।

वहीं एक साल के अंतराल के बीच धर्मशाला में यह सातवां अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। अक्तूबर 2023 में धर्मशाला में आईसीसी विश्व कप के पांच मैच खेले गए थे। इसके बाद मार्च 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ था। अब अक्तूबर माह में क्रिकेट प्रेमी फिर से टी-20 मैच का आनंद लेंगे।   बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर सितंबर में आएगी। टीम पहले भारतीय टीम के साथ दो टेस्ट मैच खेलगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला के लिए गौरव की बात है कि विश्व कप के पांच मैचों और एक टेस्ट मैच के बाद अब छह अक्तूबर को यहां पर बांग्लादेश और भारत के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *