एनआरआई दंपती से हुई मारपीट का कंगना के थप्पड़ प्रकरण से नहीं है कोई संबंध, पुलिस ने जारी किया बयान

author
0 minutes, 0 seconds Read

हिमाचल प्रदेश में एनआरआई दंपती से हुई मारपीट का मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से कोई संबंध नहीं है। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशालय की ओर से कहा कि इन घटनाओं को सोशल मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों का व्यवहार व हिमाचल प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है। दरअसल, एनआरआई दंपत्ति ने आरोप लगाया था कि उनके साथ पंजाबी होने की वजह से मारपीट की गई।

हिमाचल पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हाल ही में विभिन्न समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से जिला चंबा के खजियार/डल्हौजी में हुई दो घटनाओं को तथ्यों से परे, तोड़-मरोड़ कर हिमाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों का व्यवहार व हिमाचल प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस पूर्णतयाः अनुशासित पुलिस बल व व्यवहार कुशल है व पर्यटकों का सदैव सत्कार करती है। हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *