शिमला रेंज के जेल वार्डर के लिए 1,471 युवाओं में से 418 हुए पास

0 minutes, 0 seconds Read

हिमाचल प्रदेश की जेलों में वार्डर के 91 पदों की भर्ती के लिए युवाओं ने जमकर पसीना बहाया। शिमला रेंज की पुलिस मैदान भराड़ी मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में 1,471 उम्मीदवारों में से 418 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।  इसके अलावा 1,053 उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो गए। 17 से 19 जनवरी तक फिटनेस टेस्ट में जिला शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर के उम्मीदवारों ने दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद में दमखम दिखाया।

पुलिस लाइन भराड़ी में शिमला रेंज डिविजन के 23 पुरुषों और 4 महिला पदों के फिटनेस टेस्ट के लिए 2,646 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 1,471 उम्मीदवार शामिल हुए, जबकि 1,175 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस दौरान दस्तावेजों की जांच के बाद पुरुषों के लिए 1500 मीटर और महिलाओं के लिए 800 मीटर दौड़ हुई। इसके बाद ऊंची कूद और लंबी कूद में युवाओं ने 
जोश दिखाया। शुक्रवार को छंटनी प्रक्रिया में 1,053 उम्मीदवार बाहर हो गए।

इस दौरान फिटनेस टेस्ट में शिमला जिले में 137 पुरुष और 27 महिला, सिरमौर में 164 पुरुष और 105 महिला, सोलन में 118 पुरुष और किन्नौर में 10 पुरुष उत्तीर्ण हुए हैं। इधर, प्रदेश कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं की पुलिस अधीक्षक रंजना चौहान ने बताया कि शिमला रेंज के वार्डर पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो गई है। इसमें 418 उम्मीदवार की उत्तीर्ण हुए हैं। पास हुए अभ्यर्थियों को अब जल्द ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अब 23 से 27 जनवरी तक मंडी रेंज के पड़ोह मैदान और 4 से 10 फरवरी तक धर्मशाला रेंज के अभ्यर्थियों के फिटनेस टेस्ट पुलिस लाइन मैदान धर्मशाला में होंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *