सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
मंडी, 18 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई। जिनमें कोटली में सैनिक समुदाय भवन, सैनिक सदन रिवालसर, बल्ह, करसोग, चच्योट, जंजैहली में शहीद नायक किशोरी लाल तथा बल्ह के टांवा में शहीद सिपाही टेक चंद के स्टैच्यू लगाने बारे चर्चा की गई ।
उपायुक्त ने बैठक में सदनों के निर्माण मामलों पर चर्चा करते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उप-निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि इन मामलों को आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सैनिक लीग की मांग पर मंडी के संकन गार्डन में स्थित शहीद स्मारक में सैनिकों के सम्मान में एक अतिरिक्त शौर्य दीवार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम तथा सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक को इसका प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जिला के सभी शहीदों के नाम इस पर अंकित किए जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में सैनिकों के लिए चल रहे पॉलीक्लीनिक, कंटीन तथा सैनिक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, आईएएस प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश, उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग कर्नल एमके गुलेरिया, जिला योजना अधिकारी हरीश कुमार, सैनिक लीग के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।