कुल्लू 18 जुलाई।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद(आईसीसीआर)के अधिकारियों के साथ भेंट की।
उन्होंने विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में पिछले वर्ष 15 देशों से ज्यादा सांस्कृतिक दलों के शामिल होने के लिए आभार जताया तथा इस वर्ष पुनः कुल्लू दशहरा में अन्तर्राष्ट्रीय दलों को भेजने के लिए मांगा सहयोग।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अधिकारियों के साथ भेंट कर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुल्लू दशहरे के सफल आयोजन को लेकर बातचीत की और विभिन्न देशों के सांस्कृतिक दलों की दशहरे में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक कुमार तुहिन से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अधिकारियों के साथ आज विस्तार से बातचीत हुई है। परिषद ने यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।
विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में पिछले साल 15 देशों से ज्यादा सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी थीं।
उन्होंने कहा कि इस बार भी दशहरे में आने वाले लोगों को विभिन्न देशों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव को इस वर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को बनाए रखने और इसको विस्तार देने के लिए इस अन्य देशों से ज्यादा सांस्कृतिक दलों सहित देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल लोगों के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
बैठक में उनके साथ दिल्ली स्थित प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील सिंघला तथा सहायक आयुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी भी उपस्थित थे।