कांगड़ा में लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के बताए उपाय

author
0 minutes, 0 seconds Read

कांगड़ा। बस स्टैंड कांगड़ा में वीरवार को साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डिजिटल आईटी लिटरेसी शिविर का आयोजन किया गया। तहसीलदार मोहित रतन ने शिविर में लोगों को बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यमों से लोगों को ठगने की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है।

शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर कपिल सैनी, साइबर सेल से विशाल और संजय, डीएवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित कुमार, जमानाबाद स्कूल के प्रवक्ता अतुल, उपमंडल सहायक अनिल कुमार और कमल कुमार ने लोगों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में फर्स्ट आईआरबी भानगढ़ से पुलिस विभाग की एकलव्य कला मंच की टीम विशेष रूप से पहुंची थी। मंच की टीम ने साइबर क्राइम पर बेहतरीन नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *