सोलन , रिपोर्ट – मेघा शर्मा , 2 दिसंबरनौणी विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र में प्राकृतिक खेती पर स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू करेगा। वह विश्वविद्यालय के 39वें स्थापना दिवस के दौरान मौजूद अतिथियों को संबोधित कर रहे थे। प्रोफेसर चंदेल ने कहा कि एनसीईआरटी के छात्रों के लिए प्राकृतिक खेती पर पाठ्यक्रम भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि विवि के प्रयासों से अब यह सुनिश्चित हो गया है कि देवभूमि को अब देश का ‘सेब और फल राज्य’ भी कहा जाता है।
उन्होंने विवि की विभिन्न उपलब्धियां भी गिनाईं। वहीं मुख्यातिथि नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बागवानी में परिवर्तन पर काम करना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल को बागवानी आधारित विकास से लाभ हुआ है, जहां राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब समय आ गया है कि राज्य बागवानी विकास के दूसरे चरण की ओर बढ़े और सुझाव दिया कि सिक्किम के मॉडल का अध्ययन किया जाए।