तीन साल हुए नहीं सौंपा डीडब्ल्यूओ कार्यालय का भवन

author
0 minutes, 0 seconds Read

पहले भी इस नए भवन से नलके व कई सामान हो चुके हैं चोरी

करीब 72 लाख रुपये की लागत से बना है बद्दी में नया भवन
संवाद न्यूज एजेंसी
बद्दी(सोलन)। दून के बूरांवाला में बना तहसील कल्याण अधिकारी का भवन तीन साल से संबंधित विभाग को नहीं सौंपा है। अब हालत यह है कि भवन से चोरी की घटना न हो इसके लिए डेढ़ साल से यहां पर मल्टी टास्क वर्कर तैनात किए हुए हैं, जो सिर्फ इस भवन का चौकीदारी कर रहे हैं। भवन निर्माण पूरा न होने के कारण तहसील कल्याण अधिकारी नगर परिषद बद्दी के भवन के एक कमरे में आफिस चल रहा है। तीन साल से तैयार भवन देखरेख के अभाव में खराब हो रहा है। वर्तमान में परिसर में झाड़ियां उग गई हैं।
पूर्व भाजपा सरकार के समय में दून के बूरांवाला में तहसील कल्याण अधिकारी का यह भवन बना। 72 लाख की लागत से यह एक मंजिला भवन बन कर तीन साल पहले तैयार हो गया था। इस भवन को कल्याण विभाग ने अपने अधीन नहीं किया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भवन में कई कमियां हैं जब तक यह कमियां पूरी नहीं होती हैं तब तक इसे अपने अधीन नहीं किया जा सकता। भवन में पानी की कोई सुविधा नहीं है। बिजली की व्यवस्था नहीं है। कार्यालय में लगी लिफ्ट अभी तक नहीं चल पाई है। इन सभी कमियों के चलते यह भवन अभी तक हैंड ओवर नहीं हो पाया है।

जिला कल्याण अधिकारी जीएस नेगी ने बताया कि विभागीय नियम के अनुसार इस भवन में कई खामियां है। दिव्यांगों को कार्यालय में जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। लिफ्ट अभी तक नहीं चल पाई है। इस बारे में विभाग ने लोनिवि को पत्र लिख कर इन बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए कहा है। अब बद्दी में तहसील कल्याण अधिकारी तैनात हो गया है। लेकिन अभी आफिस नप भवन के एक कमरे में ही चल रहा है।

उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि बचे हुए कार्याें को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। बिजली बोर्ड के एसडीओ के साथ शनिवार को ज्वाइंट इंस्पेक्शन होना है। लिफ्ट जल्द चालू कर दी जाएगी। अन्य छोटे मोटे काम पूरे कर दिए जाएंगे। बिजली व पानी का कनेक्शन संबंधित विभाग स्वयं लेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *