जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के करच्छम मंडल के अधिकारियों की बैठक ली

author
0 minutes, 1 second Read

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में लोक निर्माण विभाग के करच्छम मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं व कनिष्ठ अभियन्ताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने करच्छम मण्डल में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा ली तथा अधिकारियों को समयबद्ध सीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।


कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन टापरी-चोलिंग वाया उरनी सड़क सम्पर्क मार्ग, छितकुला-दूमती तथा निगुलसरी-तराण्डा सम्पर्क मार्गों की सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्तयुक्त टायरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिटेनिंग वॉल, ब्रेस्ट वॉल लगाने तथा नाबार्ड द्वारा वित्त-पोषित सड़कों पर गहनता से विचार विमर्श किया और लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के किसानों एवं बागवानों को उनकी नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रकच्छम, ब्रुआ व निचार के भवन निर्माण, बस स्टैंड भावानगर, बस स्टैंड निचार, खेल स्टेडियम किल्बा एवं खेल स्टेडियम भावानगर तथा पुलिस थाना सांगला के निर्माणाधीन कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा अधिकारियों एवं पंचायत जन-प्रतिनिधियों से सीधे संवाद के माध्यम से कार्यों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि समयबद्ध सीमा में निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण किया जा सके।
जनजातीय विकास मंत्री ने लंबित पड़े कार्यों में मानसून के मद्देनजर जल निकासी पर विशेष बल दिया ताकि भवन निर्माण के कार्य में स्थिरता से कोई समझौता ने हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे और मॉनसून के दौरान अधिक सावधानी बरती जाए।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने विकास कार्यों में कौताही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निर्माण संभव हो सके।
बैठक में लोक निर्माण विभाग कल्पा के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश सेन, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग करच्छम प्रमोध उप्रीति पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *