ज्वालामुखी(कांगड़ा)। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्र के चलते द हंस फाउंडेशन ज्वालामुखी शाखा ने विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को 67 लोगों ने अपनी जांच करवाई, जिसमें 22 लोग बीपी, 11 लोग शुगर के, छह लोग खून की कमी के, 10 लोग कोलेस्टेरॉल, नौ लोग कम वजन के और सात लोग ज्यादा वजन के निकले। यह शिविर 15 जुलाई तक ज्वालामुखी मंदिर कार्यालय के समीप लगाया गया है। प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक इस शिविर में पांच लोगों की टीम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की जांच, टेस्ट करती है और निशुल्क दवाइयां भी वितरित करती है।
द हंस फाउंडेशन ज्वालामुखी शाखा के डॉ. अंशुल वर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में पांच लोगों की टीम कार्य कर रही है, जिसमें डॉक्टर अंशुल, फार्मासिस्ट शिव कुमार, लैब टेक्नीशियन और अन्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 60 से अधिक श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की ओपीडी की जा रही है, जिसमें तीन चेकअप एलएफडी, आरएफडी और लिपिड प्रोफाइल का चेकअप किया जा रहा है और 300 टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। द हंस फाउंडेशन की ज्वालामुखी शाखा महीने में दो बार स्वास्थ्य शिविर ज्वालामुखी उपमंडल के विभिन्न गांवों में आयोजित करती है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी टिप्स भी प्रदान करती है।