मुख्य संसदीय सचिव, कृषि पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने गुरुवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र को बीड़ बिलिंग से जोड़ने वाली सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। बीड़-बिलिग से राजगुंधा-बरोट सड़क के निर्माण कार्य पर साढ़े नौ करोड़ रुपये व्यय कर लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सीपीएस लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ सड़क मार्ग से राजगुंधा पहुंचे और कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास संभव हुआ है और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि बीड़ से राजगुंधा होते हुए बड़ाग्रां-बरोट के लिए सड़क को सितंबर माह तक पास करवाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उससे पहले इस सड़क को तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि बीड़ से जोगिंद्रनगर-बरोट की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। इस सड़क के निर्माण से यह दूरी कम होकर करीब 38 किलोमीटर रह जाएगी।