बुजुर्गाें के जज्बे को सलाम…लाठी के सहारे लोकतंत्र के यज्ञ में डाली आहुति

author
0 minutes, 0 seconds Read

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र देहरा में बुधवार को हुए उपचुनाव में बुजुर्गों का उत्साह मतदान के लिए कम नहीं रहा। जितना उत्साह युवाओं में था, उससे अधिक हिम्मत बुजुर्गों ने घर से लाठियों से सहारे पोलिंग बूथ तक मतदान करने के लिए दिखाई। सुबह से ही बुजुर्ग महिला-पुरुष मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति दी। साथ ही उन्होंने सभी को मतदान में हिस्सा लेने का संदेश दिया। भले ही शरीर कमजोर हो रहा है, लेकिन हौसला अब भी पहाड़ जैसा है और मतदान के लिए उत्साह युवाओं के कम नहीं। बुजुर्ग मतदाताओं ने गर्मी के बीच मतदान कर दिखा दिया कि हम अभी तक किसी के मोहताज नहीं हुए कि देशहित के लिए घर से दो कदम बाहर भी न चल सकें।

बुजुर्गों ने देहरा में अपने मत का प्रयोग करते हुए अपना विधायक चुनने के लिए सहयोग दिया। सुबह से ही बुजुर्ग मतदान के लिए घरों से निकलते रहे। इतना ही नहीं देहरा उपचुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने भी पूरा सहयोग दिया। देहरा के वार्ड नंबर दो के 75 फीसदी दिव्यांग अतुल कुमार ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। इसके अलावा देहरा के वार्ड नंबर की 82 वर्षीय सुरक्षा शर्मा ने मतदान कर अन्य लोगों को भी मतदान करने का संदेश दिया। वहीं, सनोट पोलिंग बूथ में भी 75 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों ने कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। इसके अलावा जखूणी बूथ पर 80 वर्षीय विमला देवी ने भी लाठी से सहारे पहुंचकर मतदान किया। अमरपुरी निवासी 73 वर्षीय धर्मचंद ने भी मतदान किया। वहीं, झकलेड़ पंचायत की 84 वर्षीय फूला देवी को उनकी बहू बीना देवी ने गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *