इंदौरा (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत बडूखर में जमीनी विवाद को लेकर एक विधवा महिला से मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही दो भाइयों ने मक्की की बिजाई शुरू कर दी। जब उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों और दराटी से उस पर हमला कर दिया। जब आसपास खेतों में लगे लोग उसे बचाने आए तो उन्हें भी दोनों भाइयों ने पीटा। इसमें छह लोग घायल हुए हैं। इस मामले के संदर्भ में पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस को सिविल अस्पताल इंदौरा से सूचना मिली कि कुछ लोग घायलावस्था में अस्पताल पहुंचे, जिस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने 50 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी दिवंगत शांता कुमार निवासी गांव बडूखर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
महिला का आरोप है कि उसकी मलकीयत भूमि जो रियाली में है, वहां वह मक्की की बिजाई कर रही थी और आसपास के खेतों में भी अन्य लोग अपने अपने खेतों में बिजाई कर रहे थे। इस दौरान बलदेव सिंह, जो कि रियाली बडूखर का रहने वाला है, ट्रैक्टर चलाकर उसके खेत में आ घुसा और उसका भाई सुरमी लठ लेकर ट्रैक्टर के आगे पैदल चला हुआ था, खेत में घुसते ही वे बिजाई करने लगे, जिस पर उसने उन्हें उसके खेत में बिजाई करने से मना किया। सुरमी ने ट्रैक्टर में लगे लोहे की संगल से उस पर वार किया और बलदेव ने दराटी से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसके बाजू, सिर और कान पर गहरी चोटें आई। इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी उक्त महिला को बचाने पहुंचे तो उक्त दोनों भाइयों ने उनसे भी मारपीट की।
महिला के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी घायलों का मेडिकल करवाया गया है, जिनमें से कुछ को एक्स-रे के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।