लोकल बस अड्डे में सर्कुलर रोड धंसा, मालरोड पर दुकानों में घुसा पानी

author
0 minutes, 1 second Read

राजधानी शिमला में सोमवार को दिन के समय हुई भारी बारिश के बाद रात को लोकल बस अड्डे में गुरुद्वारे के पास सर्कुलर रोड धंस गया। वहीं मालरोड पर बारिश के बाद कुछ दुकानों में पानी घुस गया। लोकल बस अड्डे में सड़क को चौड़ा करने और पार्किंग का काम चल रहा है। निर्माण स्थल पर मुख्य सड़क का एक हिस्सा ढहने से यहां हड़कंप मचा रहा। इसके बाद यहां बैरिकेडिंग की गई ताकि लोग निचली तरफ न गिरे। मंगलवार सुबह यातायात बढ़ने पर यहां दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लोकल बस अड्डे से ही संजौली, विकासनगर और पंथाघाटी को बसें चलती हैं। 

 रात साढ़े आठ बजे इस सड़क के हिस्से के गिरने के तुरंत बाद यातायात पुलिस के जवानों ने मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। निर्माण कर रहे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और मजदूरों ने सड़के के ढहे हिस्से को तिरपाल से ढककर शेष सड़क को बचाने के लिए इंतजाम कर दिए  हैं।  फिलहाल सड़क के एक ओर से ढह जाने के बाद पुलिस ने एक समय में बड़े एक-एक वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था बनाई है ताकि इससे सड़क और न ढहे।

सड़क से रोजाना सैकड़ों के हिसाब से इसी बस अड्डे से बड़ी बसें और रात के समय बाजार के लिए सामान लाने वाले बड़े ट्रक गुजरते हैं। सड़क को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन को समय रहते इंतजाम करने होंगे। इसके नजदीक गुरुद्वारा होने से यहां से रोज दर्शन करने वाले लोगों और आम लोगों की आवाजाही अधिक होती है।   एडीएम अजीत भारद्वाज और एडीएम ज्योति राणा ने भी मौके का जायजा लिया तथा राहत कार्यों के बारे जानकारी हासिल की। वहीं रात एक बजे विक्ट्री टनल से वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *