हिमाचल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उपमन्यु निलंबित, मंत्रालय ने बैठाई जांच

author
0 minutes, 0 seconds Read

हिमाचल प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) अंबेश उपमन्यु को निलंबित कर दिया है। उपमन्यु पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। डाक मंत्रालय ने उपमन्यु को निलंबित करते हुए मामले पर जांच बैठा दी है। हरियाणा के सीपीएमजी एसएफएच रिजवी को हिमाचल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।  रिजवी को बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में डाक विभाग के सहायक महानिदेशक राजपाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उपमुन्य हिमाचल प्रदेश से पहले गुजरात और उत्तरप्रदेश में भी सेवाएं दे चुके हैं।

उनके निलंबन का कारण किस राज्य का मामला है, इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। राज्य विभाग के अधिकारी इस संदर्भ में कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। नई दिल्ली स्थित डाक निदेशालय ने अंबेश उपमन्यु को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। उपमन्यु पर हुई इस कार्रवाई से राज्य डाक विभाग में हडकंप मच गया है।  डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा के सीपीएमजी का नाम अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के संदर्भ में दर्ज हो चुका है।राज्य में डाक विभाग के मुखिया के निलंबित होने की खबर से विभाग में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का दौर जारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *