दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना बनेगी रोजगार में सहायक : सचिन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का मुख्य लक्ष्य 15 से 35 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को विभिन्न प्रचलित ट्रेडों के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाना तथा उन्हें न्यूनतम मासिक मजदूरी से अधिक का सुनिश्चित रोजगार दिलाना है। इसके लिए निशुल्क रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से युवाओं को 22 विभिन्न ट्रेडों में निपुण बनाया जाएगा। यह बात खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुल्लू में शिमला से आए राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सचिन शर्मा ने कही। योजना के तहत कुल्लू में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी चेतराम ने की।
कार्यक्रम में करीब 170 पंचायत प्रधानों, वार्ड सदस्यों, स्वयं सहायता समूहों और संगठनों की महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। सचिन शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 15 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक युवाओं को बहु प्रचलित ट्रेडों का तीन माह से लेकर एक वर्ष तक का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान डीआरडीए कुल्लू से जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय ठाकुर, विकास खंड कुल्लू से एलएसईओ विद्या ठाकुर, क्षेत्रीय समन्वयक रोमा खान, एमआईएस सहायक वंदना शर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाद