श्रीखंड महादेव यात्रा पर जा रहे 120 यात्री पुलिस ने वापस भेजे, जानें वजह

author
0 minutes, 0 seconds Read

आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले ही श्रीखंड महादेव यात्रा पर जा रहे 120 यात्रियों को पुलिस ने वापस भेज दिया। बीते दिन सिंहगाड में तैनात पुलिस टीम ने इन यात्रियों को वापस भेजा। बाहरी राज्यों से आ रहे यात्रियों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी भी व्यक्त की, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।

क्योंकि अभी तक यहां तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं, जिसमें से दो बाहरी राज्यों से संबंध रखते थे। इनकी ग्लेशियर से पैर फिसलकर मौत हुई है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट देश की कठिनतम यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा की तिथि घोषित कर दी है, लेकिन यात्री पहले ही यात्रा पर जाने लगे हैं।

ऐसे में पुलिस और प्रशासन यात्रा पर जाने वाले लोगों को पहले ही पड़ाव सिंहगाड में रोक रहा है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखंड जाने वाले रास्तों में पुलिस के कुछ जवान वर्दी और कुछ सिविल ड्रेस में तैनात किए हैं।

आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चुका है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद यदि यात्रा किन्हीं कारणों से स्थगित की जाती है, तो पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा। उन्होंने शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि जब आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होगी, तभी इस यात्रा में शामिल हों।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *