हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता वंशज आजाद का चयन सुप्रीम कोर्ट में ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ है। वंशज ने 12वीं तक की पढ़ाई धर्मशाला से पूरी करने के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला से वकालत का पांच वर्षीय कोर्स किया है। इसके बाद एक साल तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वकालत की।
इस दौरान वंशज आजाद ने सीपीएस सहित बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अति महत्वपूर्ण मुकदमों में पैरवी की। वंशज आजाद ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट का टेस्ट पास कर जून में फाइनल इंटरव्यू पास किया। अब वह आठ जुलाई को ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट का पदभार संभालेंगे। वंशज ने सफलता का श्रेय परिजनों को दिया। वंशज आजाद का चयन 15,000 से अधिक अभ्यर्थियों में से हुआ है।