वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया। सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी से प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू और शिमला में जाम की समस्या पेश आई। परवाणू में वाहनों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं।
वीकेंड पर दो छुट्टियों के चलते हिमाचल आने वाले सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। शिमला शहर के सर्कुलर रोड पर शनिवार को पूरे दिन ट्रैफिक जाम लगा रहा, जिसके कारण शहर के लोगों और बाहरी राज्यों से आए सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ी। शिमला के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा से हाटू मंदिर जाने वाली सड़क पर करीब 3 घंटे वाहन जाम में फंसे रहे। हिमाचल दौरे पर आए कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा भी नारकंडा-हाटू मंदिर मार्ग पर जाम में फंसे रहे। देवेंद्र ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या पेश आ रही है। सरकार को वाहनों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए। उधर, वीकेंड और राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को लेकर कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर परवाणू में जाम लगता रहा। जाम लगने का मुख्य कारण टोल बैरियर पर मैनुअल सिस्टम से वाहनों की पर्ची काटना है।