एसपीयू मंडी ने जारी किया फरवरी-मार्च में हुईं सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम

author
0 minutes, 0 seconds Read

 सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने यूजी और पीजी सेमेस्टर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विद्यार्थी एसपीयू के एग्जाम पोर्टल पर अपने यूजर आईडी से लॉगइन कर परिणाम देख सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे जल्द ही पुनर्मूल्यांकन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई तय की गई है।  

एसपीयू ने यह परीक्षाएं फरवरी-मार्च में पूरे प्रदेश में आयोजित की थीं। इनके लिए प्रदेशभर में 72 केंद्र बनाए थे और हजारों विद्यार्थियों ने  परीक्षाओं में भाग लिया था। एसपीयू के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी 7 जुलाई तक पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरी सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *