मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर और सुविधाएं प्रदान करने के लिए चलाई जा रही सुखाश्रय योजना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में निशुल्क छात्रावास सुविधा मिलेगी। नए शैक्षणिक सत्र में छात्रावास आवंटन प्रक्रिया में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को अलग से सीटें आरक्षित कर आवंटित की जाएंगी। विवि की कार्यकारिणी परिषद ने होनहार चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को यह सुविधा शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी है। जल्द विवि इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
परिषद में इस मामले को मंजूरी के लिए रखे जाने से पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोक्टा, चीफ वार्ड प्रो. आरएल जिंटा और एक अन्य सदस्य की तीन सदस्यीय कमेटी ने इस योजना के में निशुल्क छात्रावास सुविधा दिए जाने के लिए आवश्यक गाइडलाइन और नियम बनाने की प्रक्रिया पूरी की है। छात्रावासों में कुल आठ सीटें चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। मेरिट के आधार पर आवंटित किया जाएगा।
आरक्षित की गई इन सीटों में दो सीटें पीएचडी शोधार्थियों, इनमें एक छात्र और एक छात्रा, जबकि छह अन्य सीटों में तीन छात्र और तीन छात्राओं को सीटें अन्य पीजी डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को आवंटित की जाएंगी। विवि के चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र-2024 से ही सरकार की सुखाश्रय योजना में चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों को तय अनुपात में आठ सीटें आवंटित की जाएंगी।