लाहौल स्पिति के बाद अब चंबा के वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र कुगति की बनखार धार में भी हिमालयन आईबैक्स के बड़े झुंड दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में वन्य प्राणी विभाग की टीम ने कुगति में वन्य जीवों का सर्वे किया था। इस दौरान जब विभाग की टीम कुगति की बनखार धार में पहुंची तो वहां पर उन्हें घास चरते हुए हिमालयन आईबैक्स के झुंड दिखाई दिए।
आमतौर पर ये आईबैक्स ऊंचे पहाड़ों व चट्टानों में दिखाई देते हैं, लेकिन सर्वे करने वाली टीम को धार में हरे मैदानों में घास चरते हुए ये झुंड दिखाई दिऐ। इससे पहले सर्वे टीम दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरी मृग और भूरा भालू को भी अपने कैमरों में कैद कर चुकी है। ऐसे में हिमालयन आईबैक्स के झुंड इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि चंबा के जंगलों में वन्य जीव किस प्रकार से फल फूल रहे हैं।