एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए दूरभाष नंबर

author
0 minutes, 0 seconds Read

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने की वजह से क्रैश हो गई है। ऐसे में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा बोर्ड ने संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबरों पर उनके एडमिट कार्ड भेज दिए हैं। अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कार्यालय में इंक्वायरी सेंटर स्थापित किए हैं। यह इंक्वायरी सेंटर 20 से 23 जून खुले रहेंगे। इस दौरान संबंधित अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी के लिए सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉल कर जानकारी हासिल कर सकता है। दो शिफ्टों में चलने वाले इन इंक्वायरी सेंटरों में अधिकारियों की ड्यूटियां भी बोर्ड प्रबंधन की ओर से लगा दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 और 23 जून को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जेबीटी-शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी टेट की परीक्षाओं का आयोजन होना है। 22 जून को प्रात: कालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक सात हजार 787 उम्मीदवार 59 सेंटरों में परीक्षा देंगे। वहीं, सायंकालीन सत्र दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री विषय के लिए 1,539 उम्मीदवार 49 सेंटरों में परीक्षा देंगे। इसके अलावा 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक होने वाली परीक्षा में आठ हजार 339 परीक्षार्थी 63, जबकि भाषा अध्यापक की सायं के सत्र में होने वाली परीक्षा में तीन हजार 442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *