मंडी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में बुधवार को आईटीआई प्रशिक्षु युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। लहर स्पीनिंग मिल्स लिमिटेड चंडीगढ़ की ओर से लिए आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, बेल्डर प्लंबर ट्रेड के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
संस्थान के समूह प्रशिक्षक इंजीनियर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में 98 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनमें से 9 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी पहले छह माह में 9,425 रुपये मानदेय देगी। इसके बाद 13 हजार रुपये मासिक मानदेय सहित पीएफ, ईएसआई, बोनस और कैंटीन सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि हॉस्टल की सुविधा के लिए अभ्यर्थी को 400 रुपये प्रतिमाह शुल्क देना होगा। इस दौरान कंपनी के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंगला, एचआर धीरेश कुमार और ऑफिस एचआर विद्या सागर ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट समिति के सदस्य देवी राम, छवि राम, इंजीनियर हरीश कुमार, भवन शर्मा, अखिल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।