हॉलीवुड की तर्ज पर धर्मशाला की पहाड़ी होगी विकसित, जानें क्या है पूरा प्लान

जिला प्रशासन ने इंजीनियर और वास्तुकारों को ठोस पहाड़ी का चयन करने के निर्देश दिए हैं। मैक्लोडगंज से लेकर चामुंडा तक इसके लिए जगह का चयन किया जाएगा।

कैलिफोर्निया के हॉलीवुड की तर्ज पर कांगड़ा के धर्मशाला में पहाड़ी पर बड़े अक्षरों में धर्मशाला लिखा जाएगा। इसे थ्री-डी बोर्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा। यह आकर्षक पेंटिंग करीब 100 किलोमीटर दूर से नजर आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने इंजीनियर और वास्तुकारों को ठोस पहाड़ी का चयन करने के निर्देश दिए हैं। मैक्लोडगंज से लेकर चामुंडा तक इसके लिए जगह का चयन किया जाएगा। धर्मशाला को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। वर्तमान में जिलाभर के अलग-अलग जगहों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन धर्मशाला में हॉलीवुड की तर्ज पर स्थापित होने वाला यह विशाल बोर्ड प्रदेश में पहला और अपने आम में अलग होगा।

क्रिकेट स्टेडियम से भी मिली धर्मशाला को अलग पहचान
धर्मशाला में धौलाधार की तलहटी पर विश्व का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पूर्व में हुए क्रिकेट मैचों के कारण धर्मशाला को विश्व के मानचित्र पर अलग जगह मिली है। मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का निवास स्थान और निर्वासित तिब्बत सरकार का मुख्यालय भी है। धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए रोपवे भी बना है। चाय बगान यहां की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं। इसके अलावा यहां नरवाणा में ट्यूलिप गार्डन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सकोह में आइस स्केटिंग और रोलर स्केटिंग रिंग, फुटबाल स्टेडियम के अलावा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

धर्मशाला में हॉलीवुड की तर्ज पर पहाड़ी पर सुनहरे अक्षरों में धर्मशाला लिखा जाएगा। जो कि मीलों दूर से नजर आएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को पहाड़ी का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। -सुधीर शर्मा, विधायक विस क्षेत्र धर्मशाला।

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में ऊंची और ठोस पहाड़ी का चयन करने के लिए आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को कहा गया है। पहाड़ी का चयन होने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। -धर्मेश रामोत्रा, एसडीएम धर्मशाला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *