जमीनी सौदे में 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 0 seconds Read

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत दुलैहड़ गांव के निवासी व्यक्ति ने पोलियां बीत क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों पर जमीनी सौदे में उसके साथ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी गांव दुलैहड़ तहसील हरोली जिला ऊना ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते साल 3 जुलाई को उसने संजीव कुमार निवासी गांव पोलियां बीत के साथ एक जमीन का इकरारनामा किया। जिसका सौदा जमीनी दलाल सोहन सिंह निवासी गांव पोलियां बीत ने करवाया। इस सौदे के बदले उसने कमिशन के तौर पर 50,000 रुपये सोहन सिंह को दिए। वहीं, संजीव कुमार के साथ जो सौदा हुआ उसके बदले 22 लाख रुपये दिए। इस दौरान आरोपियों ने तीन महीने का समय रजिस्ट्री के लिए लिया।

संजीव कुमार ने कहा कि जब तीन महीने समाप्त होने वाले थे तो उसने आरोपियों को रजिस्ट्री के लिए बोला। लेकिन वे टालमटोल कर तारीख आगे डालते रहे। शक होने पर वह आरोपी संजीव कुमार के घर गया। इस दौरान उसे पता चला कि आरोपी संजीव दुबई चला गया है और उसे दूसरा आरोपी सोहन सिंह एयरपोर्ट छोडने गया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उसने आरोपी सोहन से इस बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। संजीव कुमार ने बताया कि उसे बाद में यह भी पता चला कि आरोपियों ने उसी जमीन का किसी और व्यक्ति के साथ इकरारनामा किया हुआ है। वह सौदा भी सोहन सिंह ने ही करवाया। जबकि वह पहले के उससे हुए जमीनी सौदे के बारे जानता था। ऐसे में आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति के साथ भी धोखाधड़ी की है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *