हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने की तैयारी चल रही है। मनरेगा में अब घोटाला नहीं हो पाएगा। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी अब फेस रीडिंग से लगेगी। अभी सूबे में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन मस्टररोल पर लगाकर ऑनलाइन माध्यम से ही एक मस्टररोल में अंकित मजदूरों को ग्रुप में इकट्ठा कर उनकी फोटो को खींच कर अपलोड की जाती है।
प्रदेश भर में मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की हाजिरी अब मोबाइल पर ऑनलाइन फेस रीडिंग के माध्यम से लगाने की योजना बनाई जा रही है। सूबे में मनरेगा कार्यों में लगातार हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़े कर घर बैठे लोगों को श्रमिक दिखाकर फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही हैं। इसके अलावा कई श्रमिक मनरेगा मस्टररोल में पंजीकृत होने के बावजूद कार्य स्थल पर नहीं पहुंच रहे। इन्हीं अव्यवस्थाओं को देखते हुए फेस रीडिंग कर हाजिरी की नई व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है।