बोर्ड कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी, शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 21 फरवरी से बोर्ड कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाएगा। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है।  इन परीक्षाओं का आयोजन स्कूलों को आंतरिक स्तर पर करना होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 की दसवीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 से 29 फरवरी तक होंगी। इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को संबंधित स्कूलों को आंतरिक रूप से करना होगा। परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नपत्रों को विषय से संबंधित अध्यापकों को ही मौके पर तैयार करना होगा। वहीं प्रैक्टिकल फाइल, अवार्ड लिस्ट और अन्य विस्तृत निर्देश स्कूलों की लॉगिन आईडी पर भेज दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक विषयों से संबंधित प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट आरएमएस-एनएसडीसी निदेशालय की ओर से अलग से जारी की जाएगी। 

एसओएस की परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक आवेदन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की तिथि को 20 जनवरी तक पूर्व निर्धारित शुल्क और विलंब शुल्क 1,000 रुपये सहित बढ़ाया गया है। कोई भी प्रवेश पत्र ऑफलाइन और निर्धारित तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *