संस्कृति के संरक्षण में मिलन समारोहों की विशिष्ट भूमिका- डॉ. शांडिल

author
0 minutes, 0 seconds Read

 सोलन , रिपोर्ट – मेघा शर्मा ,  5 दिसंबर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले समारोह प्रदेश की विविध संस्कृति को सुरक्षित एवं संरक्षित रखते हैं। डॉ. शांडिल गत देर सांय सोलन स्थित महासू सामुदायिक भवन में महासू मित्र मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक मिलन समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति और संस्कारों को संजोये रखने और समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहेे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति और यहां के मेहनतकश लोगों की समूचे विश्व में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी परम्पराओं और हस्तशिल्प के संवर्द्धन के लिए युवा पीढ़ी को इनकी जानकारी प्रदान करना आवश्यक है। इस दिशा में ऐसे मिलन समारोह विशिष्ट भूमिका निभा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन में महासू क्षेत्र के अनेक लोग निवास कर रहे हैं और इन्होंने अपनी वेशभूषा और संस्कृति को संजोए रखा है। उन्होंने आश जताई कि महासू मित्र मण्डल न केवल भविष्य में अपनी संस्कृति का संवर्द्धन करता रहेगा अपितु सोलन ज़िला और प्रदेश के विकास में पूर्व की भान्ति योगदान देता रहेगा। डॉ. शांडिल ने सभी से आग्रह किया कि बच्चों को नशे से दूर रखने में सहयोग दें ताकि युवा देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकंे।स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर महासू सामुदायिक भवन के अतिरिक्त निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।उन्होंने इस अवसर पर महासू मित्र मंडल के मैत्री कक्ष का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव लोकेंद्र शर्मा, संधीरा धौल्टा, सुभद्रा चौहान, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, महासू मित्र मंडल सोलन के संस्थापक के.एल. बेक्टा, महासू मित्र मंडल सोलन के प्रधान राजिन्द्र सिंह चौहान, महासचिव चंद्र मोहन शर्मा, सुरेंद्र टेगटा, जितेंद्र ठाकुर, महासू मित्र मंडल सोलन के अन्य सदस्य, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित तलवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *