कांगड़ा, रिपोर्ट – मेघा शर्मा , 4 दिसंबर
कांगड़ा। शहर के साथ सटीं तीन बड़ी पंचायतें जोगीपुर, ललेहड़ और बीरता जल्द कचरा मुक्त होने जा रही हैं। हजारों की आबादी वाली इन पंचायतों की कूहलों और सड़क के किनारे कूड़ा नहीं दिखेगा। कांगड़ा नगर परिषद के साथ इन तीनों पंचायतों का एमओयू होने जा रहा है। इसके तहत हर घर से रोजाना कूड़ा उठाया जाएगा। इस एवज में प्रति घर से निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।
इससे जहां कांगड़ा नगर परिषद की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं, ये तीनों पंचायतें साफ सुथरी रहेंगी। कांगड़ा प्रशासन ने हाल ही में इन गांवों को जाने वाली सिंचाई कूहलों में कूड़ा फंसे रहने से किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। कांगड़ा के एसडीएम सोमिल गौतम ने तीनों पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक कर इस योजना पर अमलीजामा पहनाने के निर्देश दे दिए हैं। इस फैसले को मूर्त रूप देने के लिए कांगड़ा नप को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांगड़ा शहर के साथ लगती जोगीपुर, बीरता और ललेहड़ पंचायतों में खुले में कूड़ा के फेंकने पर रोक लगाई गई है। तीनों पंचायतें घनत्व आबादी वाली हैं। एसडीएम ने पंचायतों की कूहलों से आने वाले कचरे और इन पंचायतों में खुले में कूड़े को फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तीनों पंचायत के प्रधानों को नगर परिषद कांगड़ा के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कांगड़ा शहर की तरह अब इन पंचायतों में भी घर घर कूड़ा उठाने को लेकर पंचायत प्रधानों से बैठक भी कर ली है।