कांगड़ा , रिपोर्ट – मेघा शर्मा , 1 दिसंबरजंगल सफारी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रस्तावित ज्योलॉजिकल पार्क में मोनो रेल और बैटरी व्हीकल की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी। 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 195 हेक्टेयर एरिया में उत्तरी भारत का यह सबसे बड़ा ज्योलॉजिकल पार्क होगा। इस पार्क में पर्यटकों के लिए खास सुविधाएं होंगी। ऊना-कांगड़ा एनएच पर इस पार्क का मेन एंट्री गेट होगा। पर्यटक यहीं से इस पार्क में दाखिल हो सकेंगे। डीपीआर को कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट के शिलान्यास की संभावना जताई जा रही है।
डीपीआर तैयार करने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पार्क में जानवरों के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल और कर्मचारियों के ठहरने के लिए भवन भी तैयार होंगे। यहां पर रिसर्चर के ठहरने के लिए सुविधा का इंतजाम होगा। प्रदेश के सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए विभाग प्रयास में जुटा है। वन्य प्राणी विभाग ने डीपीआर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के प्रावधान का खास ध्यान रखा ताकि विदेशी पर्यटकों को भी इस पार्क के लिए आकृषित किया जा सके।